गुरुग्राम पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर को गुरुग्राम पुलिस द्वारा शेरवुड स्कूल (Sherwood School)डीएलएफ़ फेस-2 गुरुग्राम मे जागरूकता अभियान चलाया गया। गुरुग्राम ट्रेफिक पुलिस के निरीक्षक सतीश कुमार की टीम ने बच्चो को यातायात के नियमो के बारे विस्तार से बतलाया। हम सभी को पता है कि आज के बच्चे भविष्य के नागरिक हैं तथा कुछ वर्षों बाद ये ही सड़कों पर वाहन चलाएँगे। इन बच्चों को अभी से यदि सड़क सुरक्षा व ट्रेफिक नियमों बारे जागरूक कर दिया गया तो ये बच्चे भविष्य मे ट्रेफिक नियमों के प्रति जागरूक रहेंगे तथा नियमों की उल्लंघना नहीं करेंगे। इसके अतिरिक्त यदि बच्चे सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक हैं तो ये अपने परिजनो व सगे संबंधियों के साथ वाहन मे सवारी करते समय यातायात नियमों कि उल्लंघना नहीं करने देंगे।
गुरुग्राम पुलिस की तरफ से निरीक्षक सतीश कुमार ट्रेफिक इंचार्ज, ट्रेफिक विंग के अन्य कर्मचारियों के अतिरिक्त गुरुग्राम पुलिस के साथ RSO भी थे जो कि गुरुग्राम पुलिस के साथ कार्य कर रहे हैं।