हरियाणा ऑटो चालक संगठन सम्बन्घित भारतीय मजदूर संघ की ओर से पिछले दिनांे हुड्डा सिटी सेन्टर मेट्रो स्टेशन के गेट नं.1 को ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऑटो चालकों के लिए बन्द कर दिया गया था, जिस कारण से पिछले दो महीने से भी ज्यादा समय से ऑटो चालकों के लिए अपनी जीविका चलाने में भी भारी समस्या हो रही थी, के खिलाफ सी.एम. विंडो गुरूग्राम में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाबत गुरूग्राम विधानसभा निगरानी कमेटी के चेयरमैन सुमेर सिंह तंवर ने मौके पर जाकर ऑटो चालकों को हो रही परेशानी को देखा व सम्बन्धित पुलिस के अधिकारियांे को मौके पर बुलाकर काफी दिनांे से बन्द पड़े 1 नं. गेट को चालू करवाने का आदेश दिया जिसके मुताबिक हरियाणा ऑटो चालक संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने हुड्डा सिटी सेन्टर पर बैठक आयोजित कर निगरानी कमेटी के चेयरमैन सुमेर सिंह तंवर का फूल माला पहनाकर गरीब ऑटो चालकों को न्याय दिलवाने के लिए धन्यवाद किया।
निगरानी कमेटी के चेयरमैन सुमेर सिंह तंवर ने ऑटो चालकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के लोकप्रिय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने सी.एम. विंडो की शुरूआत ही प्रदेश की जनता को न्याय दिलवाने के लिए ही चालू किया है। गुरूग्राम विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली सी.एम.विंडो की सभी समस्याआंे का हर सम्भव समाधान निकालने की कोशिश की जाती है। कई बार कोई अधिकारी किसी शिकायतकर्ता को सहमत नहीं कर पाता है तो हमारी निगरानी कमेटी न्याय दिलाने का कार्य करती है। इस अवसर पर हरियाणा ऑटो चालक संगठन के प्रदेश महामंत्री एवं भारतीय मजदूर संघ हरियाणा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य योगेश शर्मा ने निगरानी कमेटी के चेयरमैन सुमेर सिंह तंवर, भारतीय मजदूर संघ गुरूग्राम के जिला प्रधान पवन चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी.के. हुड्डा व समस्त भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियांे व पुलिस के अधिकारियांे का ऑटो चालकों के लिए गेट नं.1 को पुनः चालू करने के लिए धन्यवाद किया, और कहा कि आज की प्रदेश की सरकार सही मायने में गरीब जनता की हितैशी बनकर काम कर रही है। ऑटो चालकों के लिए कई मामलांे में सी.एम. विंडो के माध्यम से न्याय दिलवाने के लिए निगरानी कमेटी व इनके चेयरमैन सुमेर सिंह तंवर ने हमेशा मदद की है। योगेश शर्मा ने कहा कि आज से पहले अधिकारी ए.सी. के कमरों में बैठकर जनता की बात सुनते थे लेकिन सुमेर तंवर जी को जो जिम्मेवारी माननीय मुख्यमंत्री ने दी है उसका निर्वाहन ये मौके पर जाकर शिकायतकर्ता को न्याय दिलाकर कर रहे हैं। सुमेर तंवर जी जमीन से जुड़कर काम करने वाले योग्य चेयरमैन है। इस अवसर पर अरविन्द चौबे, राकेश, मुकेश, गणेश झा, सुदामा, सुचित चौरसिया, अमित पोदार, प्रधान मोतीयार, मुजम्मिल हुसैन, गोपाल दास, रवि कुमार, ठाकुरदास, प्रेमचन्द, संजय पोदार सहित भारी संख्या में ऑटो चालकांे ने बैठक में भाग लिया।
–Sandeep Siddhartha, Senior Reporter, delhincrnews.in