सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा अलवर जिले में एक वर्ष में सड़क निर्माण, विकास एवं रखरखाव की विभिन्न महत्वूर्ण योजनाओं में तीन हजार करोड़ रुपए से भी अधिक राशि के कार्य करवाए जाएंगे।
सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान ने मंगलवार को विधानसभा परिसर में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए यह जानकारी दी। श्री खान ने बताया कि अलवर जिले में यह राशि 2 हजार किलोमीटर से अधिक लम्बाई की सड़क परियोजनाओं के 331 कार्यों के अन्तर्गत खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में एक वर्ष के दौरान कुल 22 हजार किलोमीटर सड़कों का सुदृढ़ीकरण, नवीनीकरण, निर्माण कार्य करवाया जाएगा। विवरण संलग्न है।